बल्दीराय / 4अगस्त 2019 , प्रधान प्रतिनिधि को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली। वल्लीपुर चौकी से चंद कदम पर वारदात हुई। प्रधान प्रतिनिधि सुरेश यादव की मौत हो गई। प्रधान प्रतिनिधि के दो अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी हुए है । जिला अस्पताल रेफर। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा है ।
सुरेशयादव को वल्लीपुर पुलिस चौकी के बगल ही दिन दहाड़े लगभग 10 बजे ताबड़तोड़ 12 गोलियों से छलनीकर निर्मम हत्या गाँव के कोटेदार जग्गा और एक अन्य साथी करिया को भी गोली मारकर मरणासन्न किया हैै। हमलावर को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार । पुलिस ने जाच शुरू की ।

Social Plugin