शहर से घर आ रहा युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार

शहर से घर आ रहा युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार।

परिजनों को जानकारी होने पर जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने  इलाज करने के बाद घर वापस भेज दिया। मुंशीगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर जलामा वासी सुरेश शर्मा का पुत्र रोहित शर्मा उम्र 18 वर्ष मुरादाबाद में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा है। जो कल त्यौहारिक कार्यक्रम दशहरा व दुर्गापूजा देखने मंगलवार रात्रि पंजाब मेल ट्रेन से रवाना हुआ, रास्ते मे लखनऊ के बाद साथ बैठे व्यक्ति ने रुमाल को उसके नाक के पास से ले गया, जिससे वो बेसुध गिर गया। उसके बाद उसका सामान व रुपया लेकर चंपत हो गए। वो ट्रेन से प्रतापगढ़ पहुच गया। फिर लोगो ने दूसरी ट्रेन इंटरसिटी में बिठा दिया। जिसमे कुछ होश में अपने गाँव के बारे में बताया तो मौजूद लोगों ने फुरसतगंज स्टेशन उतार दिया। जिसकी सूचना उन्होंने क्षेत्रीय सम्भ्रांत को दी, जो उन्होंने परिजनों को बताया तो वो उसे लाने फुरसतगंज गए। जहाँ से लाने के बाद जिला अस्पताल गौरींगज में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।