प्राथमिक पाठशाला द्वितीय में चोरों ने हाथ साफ कर लिया ।

अमेठी में चोरों द्वारा चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है ।ताजा घटना थाना क्षेत्र मुंशीगंज के शाहगढ़ पुलिस चौकी से जुड़ी हुई है ।जिसमेंचोरो ने इकसारा गांव के प्राथमिक पाठशाला द्वितीय में चोरों ने हाथ साफ कर लिया ।प्राइमरी स्कूल के अध्यापक ने बताया कि स्कूल में रखा हुआ मिड डे मील का चावल आटा और ताला तोड़कर चोरों ने कक्ष में रखे बच्चो के बर्तन व अनाज उठा ले गए। जिसमे 20 थाली, 22 गिलास, 1 बड़ा बटुआ, 1 प्लेट, 15 किलोग्राम आटा, 12 किलोग्राम चावल आदि उठा ले गए। आज सुबह बच्चे जब स्कूल पहुचे तो देखा कि चोर सामान के साथ-साथ स्टेशनरी को भी चोर उठा ले गए ऐसे में बड़ी समस्या बच्चों के लिये मिड डे मील बनवाने की आ रही है । सुबह जब प्रधानाध्यापक राजेश कुमार कश्यप प्राथमिक पाठशाला स्कूल में पहुंचे तो देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए हैं इसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने 100 नंबर पर पुलिस को दी उसके बाद पुलिस वैन प्राइमरी विद्यालय पहुंची और घटना का निरीक्षण किया।

( फ़ोटो फ़ाइल से है )