जनपद अमेठी में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं पुलिस अधीक्षक अमेठी कुंतल किशोर गहलोत के निर्देश पर थानाध्यक्ष जामो शिवबालक ने अपनी टीम के साथ में सर्वोदय साइंस कॉलेज जामों पहुंचे और छात्राओं को नारी जागरूकता अभियान के अंतर्गत कई जानकारियां उपलब्ध कराई और नारी जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक रैली भी उन्होंने निकलवाई जिसका नेतृत्व उन्होंने स्वयं किया और नारी जागरूकता अभियान के अंतर्गत जानकारियां भी उपलब्ध करायीं इस मौके पर क्षेत्र के थानाध्यक्ष जामो शिवबालक SI माधव राज द्विवेदी SI गुलाब चंद्र पाल SI राजेश कुमार गौड़ कई अन्य पुलिसकर्मी भी रैली में शामिल रहे
मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने कस्बा क्षेत्र में राजीव गांधी पालीटेक्निक की छात्राओं के सहयोग से महिला जागरूकता रैली निकाली । स्कूल की छात्राओं ने महिलाओं की सुरक्षा संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लिए जागरूक महिला होने का संदेश दे रही थी। थाना प्रभारी राम राघव सिंह ने महिला सुरक्षा के गुण बताते हुए कहा कि महिला को जब भी हमले की आशंका हो या फिर हमला हो । सर्वप्रथम शोर मचाए तेज आवाज में चिल्लाएं इससे हमलावर का हौसला टूटता है। एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर और अभिभावक को सूचना दें । हमले की स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि मौजूद संसाधन से जवाब दें। पुलिस ने छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि हेयर पिन, कंघी ,चश्मे का फ्रेम, पेंसिल ,दुपट्टा को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर बचाव करें । ऑटो में यात्रा करते समय ऑटो चालक की फोटो क्लिक करें । चालक को महसूस करायें कि उसका नंबर कंट्रोल रूम को सुरक्षा के लिए भेज दिया गया है पुलिस ने बताया कि किसी व्यक्ति पर अंधा विश्वास ना करें। अन्य जैसी सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरुक किया गया।
Social Plugin